
कैथल (हरियाणा) आज दिनांक 08/11/2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने सफल धरने के आज 408 दिन पूरे किए, आज धरने की अध्यक्षता सतबीर प्यौदा और सुखपाल मलिक खुराना ने संयुक्त रूप से की, सतबीर प्यौदा 408 दिन के सफल संचालन के लिए जन शिक्षा अधिकार मंच की प्रबंधन समिति को बधाई दी और इस धरने को ऐतिहासिक धरना बताया, उन्होंने कहा कि आने वाले लोगों के लिए यह धरना एक प्रेरणा का कार्य करेगा। सुखपाल मलिक खुराना ने कहा कि हरियाणा सरकार को शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर रद्द करना चाहिए, शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह का मुकदमा तानाशाही का प्रतीक है।
धरने पर जन शिक्षा अधिकार मंच के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री,अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह, हजूर सिंह, रणधीर ढुंढ़वा,बलवंत रेतवाल, रामशरण राविश, आभेराम कसान, मंगता पाई, मामचंद खेड़ी सिम्बल,भीम सिंह तितरम, रामकली जांगड़ा,बतेरी,केलो देवी, वीरभान हाबड़ी, जयपाल फौजी, रमेश हरित, नरेश रोहेड़ा, रामकरण, सुरजीत,नसीब सिंह, रमेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।