हरियाणा गुरु रविदास जयंती पर आज़ दिनांक 4/2/25 को डा भीमराव अम्बेडकर चौक महेंद्रगढ़ पर समाज के गणमान्यजन उपस्थित हुए। जिसकी अध्यक्षता एस एलएल अमन फाऊंडेशन भारत के चैयरमैन सुन्दर लाल जोरासिया ने की,इस अवसर पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जो निम्नलिखित हैं। डा भीमराव अम्बेडकर चौक महेंद्रगढ़ पर गुरु रविदास जयंती बडी़ धूम धाम से मनाई जाएगी, 12/2/25 को गुरूजी के लंगर लगाने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही समाज में फैली कुरुतियों बुराइयों अंधविश्वास पाखंडवाद देहजप्रथा, पर्दाप्रथा, अशिक्षा, नशा को खत्म करने का फैसला किया। उन्होंने कहा की इस अवसर पर परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा योग्य लड़के लड़कियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है, देहज रुपी दानव ने ग्रह गृहस्ती को बिगाड़कर समाज में विकराल रूप धारण कर लिया है। जड़ से समाप्त कर ने का फैसला लिया के खिलाफ मुहिम चलाई जायेगी,ना दहेज देंगे ना ही लेंगे, शिक्षित बच्चों को विवाह में रोजगार के लिए सहयोग करगे ताकी घर परिवार समाज खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके,का फैसला लिया। वृद्ध बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रमों की व्यवस्था करने का फैसला लिया,सभी समाज के अग्रणी ब्राह्मण, महाजन ,राजपुत एक गोत्र छोड़कर शादी विवाह करतें हैं, परन्तु गरीब समाज चार पांच गोत्र को लेकर अडिग रहते हैं,जिससे रिश्ते में बड़ी संख्या में बच्चे वंचित रह जाते हैं,इसके अलावा जीजा,फुफा,आमने सामने कुल मिलाकर आठ दस गोत्र हो जातें हैं, सही लड़के लड़कियों मिलनें दुभर हो रहे हैं, गोत्र मिलने से परेशान है, योग्य वर वधू ना मिलने से लड़के लड़कियों की आयु 30-40साल तक पहुंच गई है,यह गम्भीर विकराल समस्या बन गयी है,इस पर गहन विचार किया गया,ओर फैसला लिया गया कि स्वयं,मांता, आमने-सामने के ही गोत्र टालें जाए,अन्य नहीं,में रिश्ते करे जिससे एक बड़ी समस्या का समाधान होगा। इसके लिए जिम्मेदार बुद्धिमान साहित्यकार साथियों की प्रदेश स्तरीय बैठक कर हर जिले कस्बे में बैठकें करके फैसले लिये जाने का भी फैसला लिया गया। इसके लिए टीम बनाकर प्रदेश हरियाणा के साथ लगते सभी प्रदेशों में भी मुहिम चलाई जायेगी। शहर में खूले रोड़ पर घूम नंदीयो के लिए शहर के सहयोग से आश्रम बनानें का फैसला किया। डा भीमराव अम्बेडकर चौक पर सफाई अभियान चलाया जाएगा, बहुजन समाज के शेर विधायक सांसदों से मिलकर जोरदार तरीके से विधानसभा लोकसभा के अंदर अनुसूचित जाति के लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए संगठित लोगों का समुह उनसे डेलिगेशन बनाकर मिलेगे,और अनुसूचित जाति के गैर जिम्मेदार लोग पंचायत मोर्चा बनाते हुए समाज बेवकुफ बनाते हैं, गुमराह करते हैं सावधान रहे हैं के खिलाफ मुहिम चलाई जायेगी, हमारा समाज मजबूर नहीं मजबुत है,को मजबूत बनाकर हर समस्या का संसाधन करके विकास ओर रोजगार के अवसर पैदा करेगे, स्वरोजगार योजना विकसित करेंगे, समाज का हर जगह सोशण हो रहा है,कोई हमे अब मूर्ख नहीं समझे, हमारे अधिकार लेके रहेंगे, भाईयों बहनों तुम अब भी नहीं समझे तो, कभी नहीं समझोगे आओ भारत एकता मिशन के बैनर तले काम करो ,दलितों की आवाज बुलंद करो। भाईयों की बुलंद आवाज को जन जन तक पहुंचाने का काम करें,और याद रखो आपकी आवाज और आपकी ताकत है, सभी समाज का हमारा भाईचारा है,भारत एकता मिशन है सभी समाज ही हमारी पार्टी है, इसलिए समय रहते मनगढ़ंत तथा कथित पंचायत और मोर्चा जैसे संगठन बनाकर अपना समय बर्बाद मत करो भीम संगठन ,भारत एकता मिशन, एस एल जी अमन फाऊंडेशन (भारत) ज्वाइन करो, कोई तुम्हारी आवाज नहीं उठाएगी भाई सुन्दर लाल जोरासिया , चैयरमैन एस एल जी अमन फाऊंडेशन (भारत)ही एकमात्र समाजसेवी दलित कमरे किसान व्यापारी का नेता है, उनके नेतृत्व में और उनकी टीम ही जो आपकी आवाज जन जन तक उठा सकती है। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर बड़े फैसले भी लिए जायेंगे।इस अवसर पर हरियोम पुर्व संरपच बसई, धन्नाराम पुर्व संरपच मालडा, पुर्व हैंड मास्टर ताराचंद रामअवतार माढैया, पूर्व चेयरमैन रमेश खिंची,हरिसिंह प्रधान, संतलाल खिंची,ज़िलेसिह, पुर्व संरपच कुरड़ाराम,शिशराम, सुबेदार मेजर छाजुराम, हंसराज,नरेश निम्बेडा ,दाताराम ,राजकुमार, बंसीलाल,शिशराम अमन बौद्ध आशीश बोद्ध, राजेश मेहरा, श्याम लाल अरोड़ा, राकेश दहिया, हंसराज उमेद सिंह थानेदार, भुपसिह, ज़िले सिंह राकेश कुमार आर्य अनूप जांगिड़, शिवरतन शर्मा, आशूतोष गौतम, मंजीत सिंह,, कंवर सिंह,डा राकेश रंगा,आदि ने सुझाव दिया।

                        
 
 
 
 
 
 