पौड़ी बमोली वि.ख. द्वारीखाल – विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के तत्वावधान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे 30 निर्धन मेधावी छात्र- छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से एक – एक हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई, साथ ही पांच दिव्यांग व असहाय लोगो की भी एक – एक हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस अवसर पर समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्माननित किया गया जिसमें शूरबीर खेतवाल, लक्ष्मी देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमोली की प्रधानाध्यापिका मंजू जैकब, ग्राम सभा मस्ट की पूर्व प्रधान शांति देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्या शीला देवी को *विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा स्मृति सम्मान – 2025* से सम्माननित किया गया, सम्मान स्वरूप पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। ग्राम बमोली के पूर्व प्रधान कोमल चन्द्र आर्य ने कहा कि बमोली ट्रस्ट के संस्थापक स्व. विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा की जन्मस्थली है जो शिक्षा के विस्तार के लिए हमेशा समर्पित भाव से काम करते थे। जीवन के अंतिम पड़ाव (95 वर्ष) में उन्होंने अपनी निजी पूंजी से अपने पदमपुर सुखरो स्थित आवास पर निर्धन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति व दिव्यांग, बेसहारों, असहायों को निरंतर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ट्रस्ट की स्थापना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पदमा काला व संचालन पूर्व प्रधान कोमल चंद्र आर्य व शूरबीर खेतवाल ने किया। सभा को ट्रस्ट की अध्यक्षा लक्ष्मी देवी, कुंवर सिंह, बुद्धि प्रकाश, मंजू जैकब व पदमा काला, सूर्य नारायण जुयाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुकेश चंद्र, आर्यन, प्रिया, नीरज पथिक, राजेन्द्र बिष्ट, आदि मौजूद रहे।

