झारखंड मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ (मककम) के द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ! देशभर से आए बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लिया। तारीख 09 फरवरी 2025 (रविवार) को स्थान डिप्लोमा अभियंता संघ भवन, अंबेडकर नगर, रांची (झारखंड) उद्घाटन कालिकेश्वर मुंडा, सांसद लोकसभा मुख्य अतिथि विश्वेश्वर कटारिया, सांसद राज्यसभा विशेष अतिथि मु .आर. एल. ध्रुव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बामसेफ अध्यक्षता: मु .पुष्पराज दहिवले, राष्ट्रीय अध्यक्ष, MKKM आप सभी के सहयोग और समर्थन से यह सम्मेलन एक नई दिशा तय करेगा।

 
                         
  
  
  
  
  
 