
मेलगांव दिनांक 09/02/2025 को अधिकार मित्र विजय कुमार टम्टा द्वारा अति दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र ग्राम-मेलगांव में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया व शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को नालसा (गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना, 2015,महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (संक्षेप में POSH अधिनियम), नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य,भारतीय झंडा संहिता, 2002, राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971, LGBTQAI+ व्यक्तियों के अधिकार, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 08.03.2025 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। शिविर का समापन नालसा थीम गीत चलाकर किया गया।