गाजियाबाद 15 मार्च को डॉ बी आर अंबेडकर समिति सेवा नगर (रजि.) गाजियाबाद के तत्वाधान में के एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल गली नंबर 4 घूकना गाजियाबाद में समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने गौतम बुद्ध और बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। उसके बाद समिति के धम्म प्रचारक रोहतास कुमार ने बुद्ध वंदना कर सभी धम्म देशना देकर सभी को अनुग्रहित किया। उसके पश्चात मंच संचालक व समिति के उपाध्यक्ष सुंदरपाल गौतम ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को हार्दिक अभिनंदन करते हुए स्वागत किया और समिति के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को फूल माला व पटका पहना कर सम्मानित किया। उसके उपरांत समिति के नए संरक्षक मंडल में घनश्याम बौद्ध, प्रवेश कुमार, डॉ वीर सिंह गौतम एवं कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वरिष्ठ समाजसेवी श्रद्धेय शांतिस्वरूप बौद्ध जी ने भारतीय संविधान और उनके कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई, उसके पश्चात सभी नवनिर्वाचित संरक्षक मंडल एवं कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को माला पहना कर उनको सर्टिफिकेट और आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया और नए संरक्षक मंडल द्वारा सभी पुराने संरक्षक मंडल और स्थाई सदस्यों को भी माला पहना कर सम्मानित किया गया।सब्बे सत्ता के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। उसके बाद सभी को भोजन दान किया गया।
कार्यक्रम में समिति संरक्षक मंडल आनंद प्रकाश, राजेंद्र कुमार, रामकिशोर धींगान, घनश्याम बौद्ध, प्रवेश कुमार, डॉ वीर सिंह गौतम, पूर्व संरक्षक मंडल शीशपाल सिंह, स्वरूपचंद, लिखीचंद, महेंद्र दत्त वर्मा, धम्म प्रचारक रोहतास कुमार बौद्ध, सलाहकार नवल सिंह, समिति की अध्यक्ष बबीता धींगान, उपाध्यक्ष सुंदरपाल गौतम, महासचिव सुरेश सिंह, कोषाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार गौतम, लेखा परीक्षक प्रदीप कुमार, सचिव मनोज कुमार, सहसचिव अनिल कुमार, मीडिया प्रभारी जुगनू गौतम, अच्छे लाल, सुबोध कुमार, संगठन मंत्री मुन्नी देवी, पिंकी बौद्ध, राजेश्वरी बौद्ध, धनवाती, विद्या देवी, सुमन, दृश्या सिंह, मनु गौतम, सरिता, शांति स्वरूप बौद्ध, हरबीर सिंह बौद्ध, मनोज कौमार, राजकुमार गौतम, मदन पाल, आदित्य गौतम, मयंक गौतम, अमित पाठक आदि उपस्थित रहे।

