उदयरामपुर नयावाद महिला मंगल दल उदयरामपुर नयावाद के तत्त्वाधान में पंचायत भवन में महिला दिवस का आयोजन किया गया (गांव में मृत्यु के कारण महिला दिवस पर कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था)। जिसमें महिलाओं के द्वारा नाटक के माध्यम से शराब, सभी प्रकार के नशा, पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ, बेटी बचाओ व भ्रूण हत्या पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर महिला मंगल दल की अध्यक्षा शकुन्तला देवी को आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से ‘सावित्री बाई फुले स्मृति सम्मान’ से सम्माननित किया गया, सम्मान स्वरूप पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ने बताया कि श्रीमती शकुन्तला देवी पिछले 30 वर्षों से महिला मंगल दल की अध्यक्ष हैं जो महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं।
मुख्य अतिथि समाजसेविका रंजना रावत ने कहा कि महिलाओं ने नाटक के माध्यम से बहुत अच्छा संदेश दिया है उसका ब्यापक विस्तार होना चाहिए, नशा ही सब बुराइयों की जननी है, उन्होंने बालिका शिक्षा के विस्तार की आवश्यकता बताई तथा उन्होंने महिला दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सर्वोदयी मान सिंह रावत की पुत्रवधू मंजू रावत (शिक्षिका) ने कहा कि लक्ष्मी आश्रम कौसानी की संस्थापिका सरला बहिन का जीवन दर्शन महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढाकर स्वावलंबी बनने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शकुंतला देवी ने व संचालन सरोज जखमोला ने किया। सभा को शीला भारती, ज्योति, पुष्पा, सरस्वती देवी, सादेई, बसंती रावत आदि ने संबोधित किया। सभा मे जस्सू देवी,सावित्री,नीतू, हैप्पी, गीता, पूजा रावत, गीता देवी व दल की समस्त महिलाए
मौजूद रहीं।
सादर – डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य
समाजसेवी

