नानकमत्ता दिनांक 20 मार्च 2025 को महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमता में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के दद्वितीय दिवस पर विभिन्न रचनात्मक एवं जनजागरुकता से भरपूर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिवस की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में प्रार्थना, योग एवं व्यायाम सत्र के साथ हुई, जिसमे सभी स्वयंसेवियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मबल एवं स्वास्थ्य के प्रति सजगता विकसित करना रहा। इसके उपरांत स्वयंसेवियों ने बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में एक सघन स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में उन्होंने न केवल क्षेत्र की सफाई की, बल्कि स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया। साथ ही ‘नशा उन्मूलन एवं साइबर अपराधों से सुरक्षा’ विषय पर घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और सर्वेक्षण कार्य को भी सफलतापूर्वक संपन्न किया।

