
अल्मोड़ा आज दिनांक 21 मार्च 2025 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्षता के साथ पूर्ण कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। इस बैठक में जनपद के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर चुनाव के संबंध में अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न नियमों एवं कानूनों पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन जरूरी है। इस प्रक्रिया में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ संरचना तथा बूथ लेवल एजेंट के बारे में जो भी उनके सुझाव हैं वह जरूर प्रेषित करे। उन्होंने निर्वाचन नामावली को अद्यतन करने एवं मतदाता से संबंधित विभिन्न प्रारूपों के बारे में जागरूकता को लेकर भी सभी प्रतिनिधियों से अपील की। उन्होंने कहा कि उनके बूथ लेवल एजेंट भी इस बात को लेकर सजग रहें कि जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो, उसका वोट जरूर बन जाए। साथ ही उन्होंने निर्वाचन नामावली को लेकर सभी से सुझाव देने की अपील की। बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।