द्वाराहाट आज दिनांक 23 मार्च 2025 को डाॅ० बी० आर० अंबेडकर समिति द्वाराहाट एवं मूल निवासी संघ द्वाराहाट की संयुक्त बैठक भुवन चंद्र लहरी की अध्यक्षता में अंबेडकर पार्क चौखुटिया रोड द्वाराहाट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भुवन चंद्र लहरी ने कहा 14 अप्रैल को बाबा साहब का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसके लिए हम सभी को अभी से तैयारी करनी पड़ेगी। बैठक में मूलनिवासी संघ के प्रदेश संगठन सचिव मू० प्यारेलाल, मू० प्रताप राम, मू० ताराचंद्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मू० युगल किशोर, मू० नवीन चंद्र, मू० नंदकिशोर, मू० मनोज कुमार, पूर्व वार्ड मेंबर कनार मू० प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

