
चमोली दिनांक 22 फरवरी 2025 को Magic and Art University Faridabad, Haryana द्वारा राकेश कुमार टम्टा प्रवक्ता गणित रा० इ० का0 टंगसा चमोली को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
डॉ राकेश कुमार टम्टा एक अच्छे शिक्षक के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता और कुशल संगठनकर्ता हैं मानद उपाधि से सम्मानित होने पर जनपद चमोली के सभी सांगठन के साथियों द्वारा उन्हें बधाई प्रेषित की गई।