चकलुवा (नैनीताल) जनपद नैनीताल के चकलुवा क्षेत्र में डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा बाबा साहब पर शानदार अभिनय किया गया साथ ही कुमाऊनी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पी.पी.आई.डी. के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम व विशिष्ट अतिथि डाॅ. बृजेश कोहली आदि रहे। कार्यक्रम को अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया और बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि दयाराम ने 40 मिनट के अपने भाषण में बाबा साहब के द्वारा sc st obc तथा महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए जो प्रयास किए उन पर चर्चा की व पूर्ववर्ती एवं वर्तमान सरकारों की डाॅ.भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान पर उनकी नीति एवं नियत पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मूलनिवासी समाज को अपने अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए संगठित रहना होगा। संगठनात्मक शक्ति में ही मूलनिवासी समाज का भविष्य सुरक्षित रहेगा। इस मौके पर जी.आर. टम्टा, डाॅ. एडवोकेट प्रमोद कुमार, सुंदर लाल बौद्ध आदि अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गंगा प्रसाद ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं आर.बी.राम, के.सी.आर्या, अरविंद कुमार, संजय बघरवाल, जीवन शिल्पकार समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




