अल्मोड़ा बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा में बाबा साहेब डाॅ० भीम राव अम्बेडकर जयंती आयोजन समीति द्वारा भव्य कार्यक्रम किया गया! सर्वप्रथम बाबा साहेब के प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित किये गए तत्पश्चात प्रतिमा स्थल चौघानपाटा से लोअर माल रोड शिखर तिराहे मुख्य बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल रैमजे इंटर कॉलेज तक सांस्कृतिक दल के साथ रैली निकाली गई! रैली में बाबा साहेब के नारे लगाये गए! तत्पश्चात रैमजे इंटर कॉलेज में बाबा साहेब डाॅ० भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा में पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अल्मोड़ा बारामंडल के विधायक मनोज तिवारी और विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर अल्मोड़ा अजय वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र चंद्र, प्रोफेसर नीता भारती द्वारा किया गया! कार्यक्रम में आयोजन समीति के अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश टम्टा द्वारा सभी अतिथियों को साल ओढाकर और बाबा साहेब डाॅ० भीम राव अम्बेडकर का प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया गया! इसी क्रम में में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष सुंदर लाल द्वारा बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृत्तिव को मंच के माध्यम से रखा गया! तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! और बाबा साहेब के जीवन पर आधारित भाषणों के माध्यम से स्कूली बच्चों द्वारा अपने अपने विचार रखे गए!
इसी क्रम में जूनियर, सिनियर वर्ग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया! जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्मोड़ा बारामंड विधायक मनोज तिवारी द्वारा अपनी बात रखते हुए बाबा साहेब डाॅ० भीम राव अम्बेडकर की जयंती की बधाई देते हुए उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया और सफल आयोजन के लिए डाॅ० भीमराव अम्बेडकर जयंती आयोजन समीति के अध्यक्ष सहित सम्पूर्ण टीम को बधाई दी! जयंती कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया, एडवोकेट महेश चंद्र, अजय वर्मा, प्रोफेसर नीता भारती, बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष महेश परिहार द्वारा विचार विचार रखे गए! तत्पश्चात जयंती के पूर्व दिवस पर आयोजित क्रास कंट्री दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर, सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया! अंत में बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेडकर जयंती आयोजन समीति के अध्यक्ष ने जयंती कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का और सभी जन समुदाय का और सफल आयोजन के लिए आयोजन समीति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी आर्या व दर्शन कुमार व किशन लाल ने संयुक्त रूप से किया! कार्यक्रम में सुभाष चंद्र, भूपाल कोहली, रघुवीर प्रसाद, पंकज कुलकोडिया,नरेश चंद्र, विकास कुमार, सभाद प्रदीप कुमार, रीना टम्टा, नवीन कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, डाॅ मंजू चंद्रा, विवेकानंद कृषि अनुसंधान के निर्देशक लक्ष्मी कांत, पूर्व फौजी राजेन्द्र प्रसाद, नवीन चंद्र, पंकज कुमार, संजय कुमार, मंजू आर्या,वंचित स्वर के कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या, नीरज कुमार, निर्मल कुमार ,नरेंद्र कुमार प्रवीण प्रकाश मनोज कुमार, विनोद कुमार, इंद्र कुमार मिथलेश आगरी, हेमा आगरी, नैन तारा ,गुड्डी भोज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!




