अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो इला साह के कुमाऊं विश्वविद्यालय से पंजीकृत शोधार्थी चेतना आर्या का 22 अप्रैल को प्री सबमिशन हुआ। उसका विषय मनरेगा योजना में कार्यरत जॉबकार्ड धारकों की स्थिति का समाजशास्त्रीय अध्ययन (जनपद बागेश्वर के गरुड़ तहसील के ग्राम पंचायत कौसानी स्टेट एवं कुमाऊं के विशेष संदर्भ में रहा। 23 अप्रैल को प्रो साह के निर्देशन में भानु प्रताप सिंह का पीएचडी साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। उनका शीर्षक लघु एवं सीमांत कृषकों की स्थिति का तुलनात्मक अध्ययन (जनपद बदायूं के ग्राम परवेजनगर के विशेष संदर्भ में) रहा। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो ज्योति जोशी, प्रो अर्चना श्रीवास्तव, प्रो प्रियंका रूवाली आदि शामिल रहे।

