रानीखेत आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को वन विभाग एसडीओ रानीखेत काकुल पुंडीर ने जानकारी दी कि दिनांक 24 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर ऐप के माध्यम से जौरासी वन क्षेत्र के अंतर्गत मानिला दक्षिणी बीट के ग्राम तल्ला उजराड़, सासखोला नाप भूमि, बसेड़ी नाप तथा एराड़ी रजवार नाप भूमि में वनाग्नि की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी, जौरासी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो फायर टीमों को मौके पर रवाना किया गया। क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियाँ अत्यंत चट्टानी और ढलानदार होने के कारण आग की तीव्रता काफी अधिक थी। इसके बावजूद फायर टीम प्रभारियों द्वारा बाटियाओं की सफाई कर एक प्रभावी फायर लाइन तैयार की गई, जिससे आग पर नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त हुई। प्रथम टीम में कुल 8 सदस्य शामिल थे, जिनमें वन आरक्षी किशोर चंद्र और 7 फायर वॉचर सम्मिलित थे। द्वितीय टीम में भी 8 सदस्य थे, जिनमें वन दरोगा दिनेश चंद्र जोशी, 5 फायर वॉचर और 2 लीसा श्रमिक शामिल रहे। वन विभाग की इन टीमों ने कठिन भू-प्राकृतिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद साहस, समर्पण और तत्परता के साथ कार्य करते हुए आग को फैलने से रोका। त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई के चलते किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई। वन विभाग आमजन से अपील करता है कि यदि वन क्षेत्र में कहीं भी आग लगने की सूचना प्राप्त हो, तो तुरंत विभाग को सूचित करें। आपकी सतर्कता और सहयोग से ही हम प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

