अल्मोड़ा आज दिनांक 8 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित आश्रितों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी आश्रितों की बात ध्यानपूर्वक सुनी तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक के दौरान पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा, प्रमाणपत्र निर्गमन, तथा अन्य प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और प्रत्येक आश्रित को समय पर आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आश्रितों की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण हेतु तहसील स्तर पर प्रति दो माह में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की जाएंगी तथा प्रति तिमाही जिलाधिकारी स्तर पर बैठक आयोजित की जाएंगी, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आश्रितों की मांग पर शासनादेश के अनुसार सभी सरकारी अस्पतालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों हेतु निशुल्क चिकित्सा सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। कहा कि यह शासनादेश सभी अस्पतालों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाए।
जिलाधिकारी ने आश्रितों को आश्वस्त किया कि प्रशासन सदैव उनके साथ है तथा उनकी समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

