कोटद्वार अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी चुनाव 15-16 दिसंबर 2025 को चमोली जनपद के गौचर नगर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रांतीय अधिवेशन में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों से हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, विभिन्न पदों के लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई, 15 दिसंबर को गौचर के ऐतिहासिक मैदान में देर रात तक हजारों शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,16 दिसंबर की सुबह चुनाव घोषित किय गए एवं नवनिर्वाचित प्रांतीय कार्यकारणी का शपथ ग्रहण हुआ। चुनाव परिणामों के अनुसार निम्नलिखित पदाधिकारी निर्वाचित घोषित हुए।
प्रांतीय अध्यक्ष- जगदीश राठी
उपाध्यक्ष- भुवनेश्वरी चंदानी
महामंत्री- सुरेश चंद्र
कोषाध्यक्ष- महेंद्र सैलानी
प्रांतीय अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर पहली बार अपने गृहनगर कोटद्वार पहुंचने पर प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश राठी का शिक्षकों सहित सैकड़ों लोगों द्वारा स्वागत किया एवं झंडाचौक में मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश राठी ने देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन समाज के महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति शिक्षकों के अधिकारों उनके कल्याण एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन हमेशा से प्रतिबद्ध हैं, उन्होंने शिक्षक एसोसिएशन के संस्थापकों को दूरदृष्टा समाज सुधारक बताते हुए कहा कि, हमारे एसोसिएशन के संस्थापकों ने अनुसूचित जाति, जनजाति के शिक्षकों के हित में वर्षों पूर्व जिन उद्देशों की प्राप्ति के लिए एसोशिएशन की नींव रखी थी, आज उसी नींव पर शिक्षक एसोसिएशन का मजबूत संगठन प्रदेश के 13 जनपदों सहित सैकड़ों विकासखंडों में मजबूती के साथ खड़ा है, जिसमें प्रदेश भर के हजारों शिक्षक एसोसिएशन से जुड़कर अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए एक मंच पर संगठित रूप से एकत्रित हैं, उन्होंने अपने संस्थापकों की प्रगतिशील सोच को नमन करते हुए कहा कि वे शिक्षक एसोसिएशन के संस्थापकों के संरक्षण एवं प्रांतीय, मंडल, जिला, ब्लॉक कार्यकारणी के साथियों को साथ लेकर लोकतांत्रिक ढंग से अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन का नेतृत्व करेंगे उनका हर कार्य हर विचार शिक्षकों के हित में होगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के समग्र विकास को समर्पित शैलशिल्पी विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने अनुसूचित जाति ,जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के सफल आयोजन एवं नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश राठी सहित संपूर्ण कार्यकारिणी एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरा विश्वास है कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शिक्षक संगठन को मजबूती प्रदान करेगी एवं प्रदेश भर के अनुसूचित जाति एवं जनजाति शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करते हुए उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक न्याय के संघर्ष में सभी को एकजुट होकर आगे रहना चाहिए,उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जैसे अन्य कर्मचारी संगठनों की एकता से पूरे समाज को आगे बढ़ने एवं अपने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सुधार हेतु बल मिलेगा, उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के सामाजिक एवं राजकीय सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी संगठनों को एक दूसरे के साथ उचित सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने समाज की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए।
इस अवसर पर शिक्षक एसोसिएशन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं संरक्षक भारत भूषण शाह, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल, संस्थापक सदस्य सुरेंद्र शमशेर जंग, प्रमोद चौधरी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश कोटला, सिद्धार्थ कुमार, सुरेश सिंह, जितेंद्र शमशेर जंग, शैलशिल्पी विकास संगठन के कोषाध्यक्ष सेवानिवृत रेंजर केशीराम निराला, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह,योगेन्द्र शमशेर जंग, प्यारेलाल शाह, रमेश शाह,एडवोकेट जोनी कुमार, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के छात्रसंघ अध्यक्ष विकास कुमार,प्रशांत चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह, विजय दीपक खेतवाल, रमेश चंद शाह, अर्जुन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

