देहरादून देहरादून स्वतंत्रता सेनानी जोगाराम की जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स समिति द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के (एचके जीजीआईसी कौलागढ़, पीएमश्री केवी रायपुर, जीजीआइसी करणपुर, पीएमश्री जीजीआइसी राजपुर रोड) के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, आज की युवा पीढ़ी की भूमिका तथा विद्यालयों में व्यावहारिक देशभक्ति शिक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता के विषय आज की युवा पीढ़ी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भूलती जा रही है – सत्य या असत्य,विद्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों पर व्यावहारिक शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए – पक्ष/विपक्ष कार्यक्रम की आयोजक डॉ. आशा लाल, नेशनल प्रेसिडेंट (महिला), ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स समिति ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ी तक उनके आदर्श पहुँचाएँ।” कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताया। समिति द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक एवं राष्ट्रप्रेरक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया गया।इस अवसर पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई,मुख्य अतिथि फैन्स संस्था के मनोज ध्यानी, विनोद कुमार सक्सेना, समाधान की डॉ रेणु डी सिंह ,,डॉ एस एस खेड़ा, इंजी. मदन लाल टम्टा, एस पी सिंह चौहान, प्रेम खन्ना, शशांक गुप्ता आदि ने संबोधित किया विभिन्न स्कूलों से आई शिक्षिकाएं, बच्चे मौजूद रहे, सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना की। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कुमारी श्रद्धा पीएम श्री जीजीआईसी राजपुर रोड द्वितीय स्थान अंशिका रावत पीएम श्री केंद्रीय विधालय ओएफडी रायपुर , त्रतीय स्थान ख़ुशी रावत पीएम श्री जीजीआईसी राजपुर ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी दी गई।

