
अल्मोड़ा 25 फरवरी, 2023 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि मा0 उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा तैयार किये गये साफ्टवेयर एप्लीकेशन के द्वारा अब कोई भी व्यक्ति मा0 उच्च न्यायालय एवं उत्तराखण्ड के किसी भी जिला न्यायालय से सम्बधित किसी भी न्यायालय के द्वारा पारित निर्णय या आदेश की कापी वेबसाईट से निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार प्राप्त की गयी कापी का प्रयोग न्यायिक कार्यवाही में भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाईट higcourtofuttarakhand.gov.in अथवा जिला न्यायालय अल्मोड़ा की आधिकारिक वेब साईट districts.ecourt.gov.in/almora पर जाकर इसे डाऊनलोड किया जा सकता है।
जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा।