
अल्मोड़ा। दिनांक-02-01-2023 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका अनिता चन्द पत्नी एच0वी0 चन्द निवासी खत्याडी जिला अल्मोडा को काँल कर अपने झांसे में लेकर 99000 रुपये की ठगी की गयी उक्त आवेदिका को जब ठगी के सम्बन्ध में पता चला तो तत्काल साईबर सैल में आयी जिसकी सूचना पर कांस्टेबल द्वारा आवेदिका से उसके बैक खाते के बारे में पूछा गया कि उसका खाता कहा पर है तो उसके द्वारा बताया गया कि उसका खाता एक्सिस बैंक अल्मोडा में हे जिसके मैनेजर से आवेदिका के अकाउण्ट से सम्बन्धित स्टेटमैन्ट डिटेल ली गयी स्टेटमैन्ट डिटेल में पता चला की आवेदिका का उक्त पैसा बैंक आँफ बडोदा में स्थानान्तरण हुआ है कांस्टेबल द्वारा तत्काल बैंक आँफ बडोदा के मैनेजर से काल कर उक्त पैसा होल्ड करवाया गया जिसके पश्चात कांस्टेबल द्वारा उक्त बैंक आँफ बडोदा के मैनेजर को साईबर सैल की तरफ से 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजकर दिनांक- 07-01-2023 को आवेदिका अनिता चन्द के सम्पूर्ण पैसा 99000/- रुपये वापस दिलाया गया ।