
चम्पावत। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग चम्पावत द्वारा जिला पंचायत सभागार चम्पावत में महिलाओ के व्यक्तित्व विकास, संप्रेक्षण विकास, आधारित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी महिला हेल्प लाईन चम्पावत द्वारा उपस्थित सभी महिलाओ को साईबर अपराधों से बचाव, महिला सम्बन्धी अपराधो से बचाव, उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप, पुलिस सहायता न0 112, 05965-230607, 9411112984, साईबर सहायता न0 1930 तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप के बारें मे जानकारी देकर उक्त ऐप को डाउनलोड करने की अपील की गयी। सभी महिलाओ को साईबर जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट/बुकलेट भी वितरित किया गया।