
गैरसैंण। उत्तराखंड बजट सत्र कल यानी 13 मार्च से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित होने जा रहा है. लिहाजा, बजट सत्र में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह गैरसैंण पहुंच गए हैं. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायकगण भी गैरसैंण पहुंच गए हैं. वहीं, सत्र से पहले भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई. जिसमें सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आहूत की गई. सर्वदलीय बैठक के दौरान सत्र में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से और गुणवत्तापूर्ण संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई।