अल्मोड़ा। बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति अल्मोड़ा द्वारा आज बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जी की 132वीं जयंती के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया बैठक का संचालन सुंदर लाल द्वारा किया गया बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखे और भविष्य में हमें किस तरीके से जयंती मनानी है इस पर वक्ताओं द्वारा विचार रखे गए और अन्य महापुरुषों की जयंती को लेकर भी अपने विचार रखे गए उसके बाद जयंती समारोह समिति के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र द्वारा जयंती पर हुए आय व्यय का ब्योरा रखा गया अंत में बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया गया और आगामी महापुरुषों की जयंती समारोह को लेकर अपने विचार रखे गए बैठक में समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ,सुंदर लाल, नवीन कुमार, संजय भाटिया, भूपाल कोहली ,महेंद्र प्रकाश , जीवन लाल, किशन लाल, राजेन्द्र प्रसाद, प्रकाश चंद्र आर्या, गिरीश आर्या, विनोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, भगवत आर्या सहित कई लोग उपस्थित रहे।

