
अल्मोड़ा। काँलर आनंद सिंह भोज ने डायल 112 में सूचना दी की ग्राम भेटूली में प्रताप सिंह द्वारा शराब बेची जा रही है। सोमेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना झूठी पाई गई और कॉलर शराब के नशे में पाया गया। पुलिस को झूठी सूचना देने पर काँलर आनंद सिंह भोज के विरुद्ध पुलिस एक्ट में ₹10,000 के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी।