
फतेहपुर। दिनांक 22-04-2023 अस्ती-फतेहपुर में 05-05-2023 को तथागत गौतम बुद्ध की जयंती बुद्ध पार्क कलेक्ट्रेट फतेहपुर में हर्षोल्लास से मनाये जाने के लिए गोष्ठी/बैठक हुई। जिससे रमेश बौद्ध जिला सचेतक फतेहपुर, डा.बाबा साहब मिशन भारत, शत्रुघन लाल, अखिलेश चन्द्र, अतुल कुमार, अतुल कुमार एवं बैठक में मुहल्ले के आयोजक मा.राजबहादुर गौतम, जिला अध्यक्ष मूलनिवासी संघ फतेहपुर, शैलेन्द्र गौतम,रवि गौतम,पंकज कुमार, श्यामलाल, अनूप कुमार रामबाबू, अतुल कुमार, प्रेमराज,आकाश, राजकुमारी,रानी देवी, संगीता गौतम ,आलोक आदि लोगों ने बड़े हर्षोल्लास झांकी निकालकर जन्मोत्सव मनाने की बात कही ।