नैनीताल। वर्ष 2016 में स्थापित मोबाइल सेल के गठन से अब तक करीब 5.26 हजार लोगों के कुल 6.21 करोड़ कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। S S P Nainital द्वारा मोबाइल रिकवरी सेल को ₹5000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
लाखों रुपए कीमत का iphone ढूंढकर Nainital Police के इस जवान ने एक बार फिर दिया अपनी ईमानदारी का परिचय
दरअसल⤵️
नैनीताल माल रोड में अमेरिकन “शिगवे” सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से सांयकालीन गश्त करते समय चीता मोबाइल तल्लीताल के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा को नैनीताल मालरोड में एक आईफोन मिला, चीता पुलिस द्वारा तात्कालिक रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त खोए हुए मोबाइल के मोबाइल स्वामी का पता लगाकर आईफोन वापस किया गया।
पर्यटक अपना गुम हुआ आईफोन पुन: मिलने से बहुत ही ज्यादा खुश हुए और नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।