चम्पावत जनपद चम्पावत जिले के कनियाना गाँव की रहने वाली रचना विश्वकर्मा ने भूगोल विषय से नेट परीक्षा उत्तीर्ण की !रचना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरू जनों को दिया है! रचना के पिता निर्मल कुमार विश्वकर्मा और माता दोनों शिक्षक है! रचना की इस सफलता से परीवार में खुशी की लहर है उन की इस सफलता पर उनके रिश्तेदार और मित्रों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!

