उधमसिंहनगर एसएसपी उधमसिंहनगर ने अपनाया वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध सख्त रूख। हाथी दांत की तस्करी करते हुए आईटीआई पुलिस ने 03 वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार। 02 फिट 8 इंच लंबा व 4 किलो से अधिक वजनी हाथी दांत बरामद। 12 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है बरामद हाथी दांत की कीमत। एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपये के ईनाम की घोषणा।