बेरीनाग पिथौरागढ़ अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की प्रांतीय आहवान के पश्चात 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय पुरानी पैंशन बहाली आन्दोलन को एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के नव निर्वाचित कुमाऊँ मण्डल कार्यकारिणी ने पूर्ण समर्थन दे दिया है। कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, उपाध्यक्ष नन्द किशोर टम्टा, महामंत्री सुनील टम्टा, कोषाध्यक्ष नीलिमा कोहली ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रामलीला मैदान पहुँचकर आन्दोलन को ऐतिहासिक बनाने में तन-मन-धन से सहयोग करें। ग्वासीकोटी ने बताया कि कुमाऊँ मण्डल से प्रत्येक विकास खण्ड से शिक्षकों का दल दिल्ली कूच कर चुका है। जहाँ पर देशभर के शिक्षक-कार्मिकों का हुजूम जमा होगा। जो देश में आज तक की सबसे बड़ी महारैली साबित होगी। शासन को मजबूर होकर न्यायोचित माँग पुरानी पैंशन बहाल करनी पड़ेगी।