स्याल्दे दिनांक-09/10/2023 को समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर /कैम्प आयोजित न्यायपंचायत गुदलेख डाकबंगला इकुखेत स्याल्दे में शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख स्याल्दे करिश्मा टम्टा ने बी०एस०नेगी खण्ड विकास अधिकारी,सुनील टम्टा सोशियल एक्टिविस, समाज कल्याण अधिकारी रवींद्र शर्मा, ADO नवीन जोशी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,लॉव प्रति,ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र रावत ,कृषि अधिकारी शौरभ पाण्डे, पशु चिकित्सा अधिकारी डी०एस०मर्तोलिया,राजस्व उपनिरीक्षक गम्भीर चौहान, मोहन चन्द्र जोशी, सहकारिता सीमा घुघतियाल, भगत सिंह, पुष्कर सिंह, आदि रहे मौजूद और निम्न विभाग के अधिकारि,कर्मचारि की मौजूदगी में ब्लॉक स्तर की समस्याओं का निस्तारण हुआ । शासन और जिलास्तर की समस्याओं से करवाया जनप्रतिनिधियों ने अवगत —
1-विधुत विभाग कैम्प नही आये लोगों ने पॉवर कट जी समस्याओं के बारे में बताया।2-स्वास्थ्य विभाग कैम्प में कोई डॉक्टर नहीं थे केवल CHO और ANM आशा रही मौजूद ।
3-पशु विभाग से बीमार पशुओं समय से नही मिल पा रहा ट्रीटमेंट जिसमे अवगत करवाया गया कि स्टाफ की कमी है स्टाफ की पूर्ति की जाय और पशुओं के डेथ क्लेम का पैसा लम्बे समय हैं लम्बित इन्सुरेंस कंपनी का ब्लॉक कोई कर्मचारी नही है ,और ब्लॉक स्याल्दे में पशु इमरजेंसी एम्बुलेंस,तथा पशु प्रदर्शनी की मांग 07/02/2023को भी तहसीलदिवस में उठाई गई थी जो अभी तक पूर्ण नहीं जिलास्तर और सचिवालय स्तर पर किया जाय सामाधान।3- बाल विकास विभाग अनुपस्थित रहा ।4-सहकारिता विभाग से विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराई 38 रु० KG मडुवा खरीदा जायेगा और जो समिति इकुखेत बैंक और गुदलेख कॉपरेटिव समिति जुड़ने वाली ग्राम पंचायत लिखत प्रस्ताव उपलब्ध करवाये ।
5- कृषि विभाग द्वारा पी०एम०सम्मान निधि के फॉर्म नये व पुरने संसोधन किये गये ।6-उद्यान विभाग से बीज वितरण किये गये ।7-भूमि सम्बंधित समस्याओं का समाधान राजस्व द्वारा किया गया8-जल निगम नौला भिकियासैंण को मंगरुखाल पम्पिंग,और गाजर पेयजल काफी समय लंबित के सन्दर्भ में शीघ्र कार्य शुरू होने का अस्वाशन मिला है ।
9-खण्ड विकास अधिकारी महोदय द्वारा पी०एम०विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, MSY अति सूक्ष्म नैनों उद्यम योजनाओं के बारे मे जनप्रतिनिधियों और आये हुये सामाजिक कार्यकर्ताओ जनता को जानकी दी ।
अतः जनप्रतिनिधियों ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की ऑफलाइन लाइन प्रक्रिया का वरोध किया और समस्या को लेकर नाराजगी जताते हुये सामूहिक शिकायत पत्र लिखा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन ही बनाये जाय की बात कही जनता परेशान है और 2022 में 12वीं पास करने के बाद जो बालिकाए आगे की पढ़ाई नही कर पाई उन्हें नंदा गौरा कन्याधन का लाभ नही दिया जायेगा जिसकी जानकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा पूर्ब में नही दी गई। जो समयबद्ध दी जानी चाहिए थी कई बालिकाएं योजना वंचित हो गई है । 2022 में 12 वीं पास करने वाली सभी बालिकाओं को गौराकन्याधन का लाभ दिया जाय।

