ऋषिकेश आज दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को बहुजन समाज पार्टी विधानसभा इकाई ऋषिकेश द्वारा ds4 एवं बसपा संस्थापक साहब काशीराम के 17वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर रेलवे रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा मान्यवर साहब काशीराम के चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देहरादून जिला प्रभारी प्रदीप कुमार ,ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष जसकरण यादव ,विधानसभा प्रभारी राजकुमार जाटव ,महानगर विधानसभा महासचिव रवि कुमार गौतम,अध्यक्ष पंकज जाटव, नगर उपाध्यक्ष अर्जुन जाटव ,विधानसभा सचिव अमित जाटव, विधानसभा कोषाध्यक्ष किशोरी लाल, नगर कोषाध्यक्ष शुभम जाटव ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जसकरण यादव तथा संचालन विधानसभा प्रभारी राजकुमार जाटव ने किया कार्यक्रम में सभी बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।