अल्मोड़ा। 15 सितंबर 2021 जिला मुख्यालय से करीब 35किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कालेज नगरखान में स्वागतोत्सव मनाया गया इस अवसर बिद्यालय की ओर से सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य ने सरकार के निर्देश पर मनाये जा रहे इस उत्सव का उद्देश्य यह है कि हम नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत करैं वहीं अभिभावकों के स्वागत के साथ यह भी अवगत करायें कि 3वर्ष से अधिक उम्र का कोई बच्चा शिक्षा से बंचित न रहे आपके आस पास कोई भी ऐसा बच्चा हो तो उसे अवश्य स्कूल में प्रवेश हेतु प्रेरित किया जाय स्कूल न आने के कारणों का निराकरण किया जाय राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क गणवेश, किताबों हेतु अनुदान दिये जाने के साथ साथ सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की जानकारी भी वक्ताओं द्वारा दी गयी अभिभावकों ने कालेज में गणित जैसे महत्वपूर्ण बिषय के न होने, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता का मध्यशत्र में स्थानान्तरण हो जाने , रसायन शास्त्र के प्रवक्ता के प्रसूति अवकाश में चले जाने पर इंटर के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने पर चिंता ब्यक्त की तथा उच्चाधिकारियों से अध्यापकों की ब्यवश्था हेतु प्रस्ताव भेजने की मांग की इसके साथ ही इंटर कालेज परिसर की भूमि जो अभी तक जिलापंचायत के नाम हैं शीघ्र कालेज के नाम किये जाने तथा कालेज से लगी सरकारी भूमि को कालेज को हस्तांतरित किये जाने की मांग की आज विद्यालय जिला स्तरीय निरीक्षण,दल भी निरीक्षण हेतु पहुंचा था बैठक में प्रधानाचार्य मनीष जोशी, एस आर तिरवा योगेश तिवारी, महेन्द्र बनौला ,कमलेश बनौला, ब्रह्मा नंद डालाकोटी ,राजन बल्लभ, प्रताप सिंह,दिवानराम, गोपालसिंह पूजा गढ़कोटी,चंद्रासनवाल,जानकी देवी ,दीपा सनवाल गीता देबी सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे ।