अल्मोड़ा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ऑपेरशन मुक्ति (भिक्षा नहीं, शिक्षा दें) के तहत किन्हीं कारणों से शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा ग्रहण हेतु विभिन्न स्कूलों में दाखिल कराया गया था। स्कूलों में दाखिल कराये गये 43 बच्चों को आज डा0 लीलाधर भट्ट कल्याण समिति के सहयोग से प्राप्त शिक्षण सामग्री कॉपी, किताब पेन स्कूल बैग, ड्रेस/स्वेटर, जूते आदि सामग्री वितरित किए गए, जिससे नन्हे- मुन्ने बच्चे काफी खुश और उत्साहित हुए। शिक्षण सामग्री मिलने पर निश्चित रुप से सभी बच्चे शिक्षा की ओर प्रेरित होंगे।

