पिथौरागढ़ दिनांक- 10.12.2022 को थाना गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी कि राहुल केन्तुरा ने उनकी नाबालिक बहिन की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी जिससे उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है। जिस आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 354 IPC, 67B IT ACT व 13/14 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उ0नि0 हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार मय टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए, साईबर सैल की मदद से अभियुक्त राहुल केन्तुरा पुत्र बिशन सिंह केन्तुरा निवासी ग्राम नीर पो0 तपोवन, टिहरी गढ़वाल को मुनी की रेती से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।