हरिद्वार आर्मी की वर्दी में घूम रहा फर्जी सूबेदार चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हाथ मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बुलाई आर्मी इंटेलिजेंस, जांच में दस्तावेज पाए गए। फर्जी फर्जी आईडी और कैंटीन कार्ड बना कर गांव में खुद को फौजी बताता था। आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में घूमने पर पुलिसकर्मी को हुआ था शक ID मांगने पर बिना मोहर के आई.कार्ड दिखाने पर गहरा हुआ था। शक वर्दी की आड़ में नौकरी दिलाने के नाम पर भविष्य में ठगी करने का था प्लान लेकिन हरिद्वार पुलिस की सतर्कता के कारण पकड़ा गया।