अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा छात्र संघ 2023 चुनाव के लिए सयुंक्त सचिव पद पर ब्लू आर्मी की ओर से कुनाल बाल्मीकि ने किया नामांकन नामांकन के दौरान उनके अनुमोदक के रूप में ललित सिंह खोलिया और साहिल कुमार उपस्थित रहें नामांकन के बाद चौघानपाटा से रैली एस एस जे परिसर पहुंची! रैली में आए हुए सभी छात्र छात्राओं का कुनाल बाल्मीकि ने आभार व्यक्त करते हुए कल होने वाले आम सभा की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आम सभा रैली को सफल बनाने के लिए अपील की और आगामी 7 नवंबर 2023 को होने वाले छात्र संघ चुनाव में सयुंक्त सचिव पद पर भारी बहुमत देने के लिए सभी छात्र छात्राओं से अपील की!