अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में आज छात्र संघ चुनाव के नामंकन में सात पदों पर एक एक नामांकन होने के कारण सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय सात नवंबर को होगी घोषणा जिसमें सांस्कृतिक सचिव पद पर किरन विश्वकर्मा और सभी संकायों में एक एक नामांकन होने के कारण सभी संकाय प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है जिस की घोषणा सात नवंबर को होगी संकाय प्रतिनिधि के पद पर विज्ञान संकाय से लोकेश लोहनी, शिक्षा संकाय से शैलजा कार्की, दृश्य कला संकाय से पंकज, कला संकाय से आदित्य गुरू रानी, वाणिज्य संकाय से आशीष यूसुफ, विधि संकाय से भरत सिंह बिष्ट का नामांकन वैद्य घोषित किया गया !