
गौचर चमोली आज दिनांक 06/11/2023 की प्रात: लगभग 03:15 बजे चौकी गौचर को सूचना मिली की एक वाहन डॉट पुलिया गौचर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर चौकी प्रभारी गौचर उ0नि0 मानवेन्द्र गुसांई मय पुलिस बल, एसडीआरएफ एवं आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर वाहन संख्या UK 14 CA 5250 (ट्रक) जिसमें 02 लोग सवार थे अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्टनाग्रस्त हो गया था। जिसमें से एक घायल को वाहन से तत्काल बाहर निकाल कर उपचार हेतु भेजा गया। जबकि चालक ट्रक के नीचे ही फंस गया था, जिसे पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा लगभग 2 घंटे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों द्वारा बताया गया की वह ऋषिकेश-पीपलकोटी जा रहें थे।