अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में छात्र संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद सहित विभिन्न पदों पर 23 नामांकन पत्र वैद्य घोषित जिसमें अध्यक्ष पद पर टाइगर ग्रुप के प्रत्याशी राहुल सिंह धामी, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से हर्षित दुर्गापाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के घोषित प्रत्याशी नीरज सिंह का नामांकन वैद्य पाए गए हैं! और छात्र उपाध्यक्ष पद पर ग्रीन वारियर्स की ओर से त्रिभुवन सिंह महर और यलो आर्मी की ओर से युवम वोहरा का नामांकन पत्र वैद्य घोषित हुए! छात्रा उपाध्यक्ष पद पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रत्याशी दीक्षा सुयाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्राची भट्ट और पूर्वी चौधरी का नामांकन वैद्य घोषित किया गया है! वही सचिव पद पर अक्षत जोशी और गिरीश चंद्र पाण्डेय, का नामांकन वैद्य घोषित किया गया है! संयुक्त सचिव पद पर ब्लू आर्मी के प्रत्याशी कुनाल बाल्मीकि और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रत्याशी गौरव सिंह सतवाल का नामांकन वैद्य घोषित किया गया है! कोषाध्यक्ष पद पर मेघा कुमारी और हिमांशु रावत का नामांकन वैद्य घोषित किया गया है! सांस्कृतिक सचिव पद पर एक नामांकन होने के कारण किरन विश्वकर्मा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है! वही विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी वरूण कपकोट और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रत्याशी पंकज गुरू रानी का नामांकन वैद्य घोषित किया गया है! वही संकाय प्रतिनिधि के पद पर सभी संकायों में एक एक नामांकन होने के कारण सभी संकाय प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है जिस की घोषणा सात नवंबर को होगी संकाय प्रतिनिधि के पद पर विज्ञान संकाय से लोकेश लोहनी, शिक्षा संकाय से शैलजा कार्की, दृश्य कला संकाय से पंकज, कला संकाय से आदित्य गुरू रानी, वाणिज्य संकाय से आशीष यूसुफ, विधि संकाय से भरत सिंह बिष्ट का नामांकन वैद्य घोषित किया गया !

