अल्मोड़ा। शिखर होटल अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य के सभी विभागों में चरणबद्ध तरीके से बैकलॉग के पदों को भरा जाएगा उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने विगत 4 साल में कुछ नहीं किया सिर्फ राज्य को इन 4 सालों में तीन मुख्यमंत्री दिए और बारी-बारी से सभी मुख्यमंत्रियों के एक ही बयान दीया कि हम 20_ 22 हजार पदों को भर रहे हैं उन्होंने कहा कि आखिर इन 4 सालों में भाजपा सरकार ने इन बेरोजगारों को आज तक रोजगार क्यों नहीं दिया अखबारों में दिए बयानों में ही रोजगार के बात हुई धरातल पर बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया बल्कि उन्हें ठगा गया उन्होंने गैरसैंण के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं एक राज्य आंदोलनकारी रहा हूं हम सब चाहते हैं कि गैरसैण उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बने उन्होंने कहा कि हमने अपने वर्ष 2012 2017 के कांग्रेस पार्टी की सरकार में गैरसैंण में विधानसभा भवन बनाने का काम किया पर भाजपा सरकार ने आज तक गैरसैंण को स्थाई राजधानी नहीं बनाया और हम इस बार अपने घोषणापत्र में गैरसैंण को स्थाई राज्य धानी बनाने को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और 2022 में सरकार आने पर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाएंगे उन्होंने उपनल में हो रही नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उपनल की व्यवस्था राज्य के उन लोगों के लिए की गई थी जो देश की सेवा के लिए सेवा देते हैं और सेवानिवृत्ति के बाद उनको आर्थिक सुरक्षा देने के लिए राज्य में उन्हें और उनके आश्रितों को उनके परिवारजनों को उपनल के माध्यम से राज्य के सरकारी विभागों में रोजगार देकर नियुक्त किया जाए पर भाजपा सरकार ने आज उपनल में भूतपूर्व सैनिकों को व उनके परिजनों को न रखकर अपने चहेतों को रखा जा रहा है जो राज्य के भूतपूर्व सैनिकों के साथ अन्याय है उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर उपनल में इस उत्तराखंड के अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग को भारी नुकसान हो रहा है जिन्हें संवैधानिक तौर पर जो अधिकार प्राप्त हैं वह अधिकार से वंचित हो रहे हैं उन्होंने कहा कि उपनल में संवैधानिक तौर पर अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्गों को जो हिस्सेदारी मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड के शिल्पकारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए गरुड़ाबांज में मुंशी हरिप्रसाद टम्टा शिल्प उन्नयन संस्थान की नींव रखी जिससे यहां के शिल्पकारों को प्रशिक्षण देकर वह स्वरोजगार को अपनाकर अपना आर्थिक विकास कर सके परंतु भाजपा सरकार ने उस संस्थान के कार्यों को बंद किया है जबकि पूर्वर्ती कांग्रे सरकार ने संस्थान के संचालन के लिए 100 करोड़ रुपये अवमुक्त किए थे पर 2017 में भाजपा की सरकार आने पर सभी कार्य ठप पड़े हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर फिर से शिल्प उन्नयन संस्थान का कार्य प्रारंभ किया जाएगा और युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार आई है तब से उत्तराखंड राज्य के सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं। जबकि उत्तराखंड की जनता ने इस डबल इंजन की सरकार को पूर्ण बहुमत से भी अधिक जनादेश दिया था पर इन्होंने जनता को ठगने का काम किया है। परंतु अब जनता आगामी 2022 में इस डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंके की और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और उत्तराखंड को फिर से विकास के पथ पर ले जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक जोशी नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला सोमेश्वर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश नेगी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजे,अमर सिंह ,राजेश बिष्ट उपस्थित रहे।