पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी धारचूला परवेज अली के पर्यवेक्षण में, आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत शराब के नशे में वाहन चलाने वालों/ यातायात नियमों का उल्लंघन करने/ सरेआम उत्पात मचाने/ लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सरे आम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने में दो लोगों क्रमशः 1-हरीश गिरी पुत्र चंद्रगिरी निवासी पाण्डेगांव, 2- महेंद्र सिंह पुत्र देव सिंह निवासी कनार बंगापानी को धारा 151 CRPC के तहत गिरफ्तार किया गया ।