
हल्द्वानी डॉ अनीता आर्या का यू एस ए (अमेरिका) के ओकला होमा स्टेट यूनिवर्सिटी में रिसर्च स्कॉलर हेतु चयन हुआ है। जिसमें उनके द्वारा योगदान भी कर लिया गया है। ज्ञातव्य हैं डॉ अनीता आर्या गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी पंतनगर में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत है। बचपन से ही होनहार डॉक्टर अनीता आर्या ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लोहाघाट में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की तथा भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान बरेली से पी एच डी की, डॉक्टर अनीता आर्या के पति डॉ संजय कुमार वैटनरी यूनिवर्सिटी मथुरा में प्रोफेसर हैं। ग्राम पोखरी सुनाडी़ अल्मोड़ा के निवासी डॉक्टर अनीता आर्या के पिता राजेंद्र आर्या प्रदेश विकास सेवा संवर्ग से खंड विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त है। तथा वर्तमान में भगवानपुर हल्द्वानी में निवास करते हैं। तथा मां पुष्पा आर्या ग्रहणी है।