दिल्ली राजधानी दिल्ली के हिंदी भवन में हुआ दिनांक 3 दिसंबर 2023 को ‘इंडस पब्लिकेशन’ का ‘लोकार्पण और उद्घाटन’ समारोह, साथ ही इस अवसर पर पब्लिकेशन द्वारा सर्वप्रथम प्रकाशित पुस्तकों का ‘पुस्तक विमोचन’ भी हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे देशभर से लेखक और प्रबुद्ध जन। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. के. एस. चौहान (सीनियर एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट), उद्घाटक मा. हनीफ भाई हंसलोद (राष्ट्रीय महासचिव, मूलनिवासी संघ), विशिष्ट अतिथि मा. सुनील कुमार (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट), डॉ. शशि कांत (प्रोफ़ेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय) मौजूद रहे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कईं पुस्तकों का हुआ विमोचन। सर्वप्रथम भारत का संविधान पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया। इसके उपरांत लेखक कैलाश चंद द्वारा लिखा नाटक पुस्तक जब गांधी भंगी घर जन्मयो लेखक रामसिंह दिनकर की काव्य संग्रह मानवता को झकझोरती कल्पनाएं लेखक निवेश धीर द्वारा लिखित नाटक चड्डी में छेदलेखक अजय कुमार रचित उपन्यास अधूरी मुलाकाततथा अन्य साहित्य सामग्री का भी विमोचन किया गया।
इस मौके पर प्रकाशक ललित कुमार व अजय कुमार ने बताया कि प्रकाशन शिक्षा जगत से जुड़ी किताबें इत्यादि सामग्री भी जल्द ही प्रकाशित करने वाला है।