अल्मोडा। 16 नवम्बर को को नंदा देवी अल्मोडा में गोल्डन न्यू ऐरा एजूकेशनल एवं सोसियल सोसाईटी सहयोग एन0सी0एस0टी0सी0 द्वारा एक पहल लधु फिल्म का प्रथम शो प्रर्दशित किया गया। इसमे नंदा देवी मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, व मुख्य अतिथि रधुनाथ सिंह चौहान विधायक अल्मोड़ा व अन्य गण्मान्य व्यक्ति मौजूद थे। कोविड-19 से हो रहे तनावों और और उन तनावों को अपने स्तर पर किस प्रकार कम किया जाए एवं कोविड से बचाव के तरीको को फिल्म में दर्शाया गया है कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान क्यों आवश्यक है। इस फिल्म में जिन कलाकारों ने भूमिका निभाई व है धु्रव कुमार टम्टा, प्रदीप आर्य, ममता वाणी, दिव्या जोशी, संदीप नयाल और विभांशु जोशी।