नैनीताल आज दिनाँक 6 दिसम्बर 2023 को शिल्पकार सभा नैनीताल के तत्वाधान में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर का
महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा डॉ० भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुण्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। वक्ताओं ने डॉ० भीमराव अम्बेडकर के संघर्षों के बारे में बताया कि अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होने भारत का संविधान लिखकर प्रत्येक व्यक्ति को समानता का अधिकार दिया। समाज के लिए संघर्षरत रहते हुए डॉ० भीमराव अम्बेडकर का 6 दिसम्बर 1956 को परिनिर्वाण हुआ।वक्ताओं ने कहा कि डॉ० अम्बेडकर हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। कार्यक्रम में के०एल०आर्य,डॉ० प्रहलाद आर्य,रमेश चन्द्रा,संजय कुमार,बंटु आर्य,विजय कुमार,इन्दर कुमार,संतोष कुमार आदि अपस्थित रहे।