द्वाराहाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 06/12/2023 को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर मूल निवासी संघ द्वाराहाट ईकाई ने पूर्व प्रांतीय महासचिव मूलनिवासी संघ उत्तराखंड गणेश बौद्ध के आवास पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको आदरांजलि दी गयी। तथा उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बामसेफ जिलाध्यक्ष टी आर आर्या, गणेश बौद्ध, रमेश आगरी, बामसेफ के सक्रिय सदस्य गोपाल कृष्ण, भोला मोहन, एन के आर्या, विपिन चन्द्र, दिनेश चंद्र, पी पी आई डी उत्तराखंड प्रदेश संगठन सचिव प्रकाश चंद्र आर्या, तारा चंद्र, प्रकाश आगरी, आदि लोग मौजूद रहे।