बागेश्वर आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का शुभारंभ किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपचंद जोशी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया! कार्यक्रम में छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं एनएसएस का संकल्प गीत, उठे समाज के लिए उठें उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें प्रस्तुत किया गया! उसके पश्चात छात्रों के ग्रुप लीडर एवं ग्रुप कमांडर कृष्ण राणा द्वारा अपना परिचय दिया गया! विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपचंद जोशी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए समस्त स्वयंसेवकों को सात दिवसीय इस शिविर में अनुशासन का पालन करते हुए एन एस एस के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया गया! मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह रावत के द्वारा कहा गया कि जिला युवा कल्याण विभाग का कार्य युवाओं की ऊर्जा का सही मार्गदर्शन करना एवं उन्हें अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना है इसी उद्देश्य के साथ एन एस एस को जिला युवा कल्याण के साथ संबद्ध किया गया है! राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों मैं अनुशासन समाज सेवा व राष्ट्र प्रेम की भावनाओं को जागृत करना है! राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य नॉट मी बट यू हमें यही संदेश देता है कि हम समाज सेवा और दूसरों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहें! यह शिविर छात्रों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकलने का एक बेहतर माध्यम है! छात्रों को पूरे समर्पण भाव से इसमें प्रतिभा करना चाहिए! कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार टम्टा द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई! कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश जोशी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी गिरीश सिंह रावत, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेश आगरी, बी एड प्रशिक्षु प्रियंका राठौर, दीपा आर्या, पूजा आर्या सहित शिविर के शिविरार्थी उपस्थित रहे!