नैनीताल। दिनांक 18/09/021 को बेतालघाट ब्लॉक विधानसभा नैनीताल में एक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष एवं नैनीताल लोकसभा प्रभारी श्रीमान इन्दर पाल आर्य के आगमन पर कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने एकजुटता के संदेश देते हुए कहा कि हमें 2022 में कांग्रेस की सरकार लानी होगी जिससे पूरे प्रदेश में बेरोजगारी दूर हो सके, शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके, चिकित्सालय की स्थिति में सुधार हो सके, महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा,पूरे प्रदेश में आमजन की सरकार होगी। साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी तोड़ने की राजनीति करती है लोगों को धर्म जात के नाम पर बांटने का काम करती है इसके अलावा पूरे प्रदेश में पूरे देश में कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिसे हम फक्र से कह सकें कि हमारे देश या प्रदेश में यह काम हुआ बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमान भागीरथ आर्य ,सुरेश आर्य,राजेश कुमार प्रमोद कुमार, प्रकाश चंद्र,वीरेन्द्र भंडारी,चंपा बोहरा,बलिराम,विभुजन पूरी आदि सभी सम्मानित पदाधिकारी समस्त कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहे ।