चौखुटिया (अल्मोड़ा) आज दिनांक 3 जनवरी 2024 को शिल्पकार परिवार उत्थान समिति ने ग्राम सीमलखेत में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें अध्यक्षता शंकर लाल ने की संचालन शिव कुमार ने किया। संगठन के अध्यक्ष शशि प्रकाश ने एवं राम बहादुर, राजेन्द्र विश्वकर्मा, निकिता, मोनिका आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जोगा राम, दानी राम, जितेंद्र राम, बहादुर राम, धनराम, विमला देवी, कमला देवी, दीपा देवी, खष्टी देवी, आरती, डौली आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।