
सुल्तानपुर यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक परिवार सुर्खियों में है, दरअसल, घर में पिता और बेटी ने एक साथ लेखपाल की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। जिसके बाद गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। इस सफलता को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। लोग पिता और बेटी की जमकर सराहना कर रहे हैं। हालांकि पिता सेना से रिटायर्ड हैं लेखपाल का एग्जाम क्लियर कर अब वो नई नौकरी की शुरुआत करेंगे। वहीं, बेटी ने पहले प्रयास में यह सफलता पाई है। पिता और बेटी का एक साथ लेखपाल के पद पर चयन हुआ है। परिजनों ने बताया कि इस सफलता से परिवार खुश है।